देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ नगरवासी भयंकर बड़ी हुई कीमतो का हो रहे शिकार।
सतपुड़ा वर्कर्स सहकारी साख एवं कामगार समिति मर्यादित की दुकानों पर मची लूट इन समस्त दुकानों का संचालन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी रेंजर रश्मि बान द्वारा किया जाता है।
पचमढ़ी// सतपुड़ा वर्कर्स सहकारी साख एवं कामगार समिति मर्यादित द्वारा बी फल एवं धूपगढ़ जाने वाले सैलानियों को लूटा जा रहा है बीफाल में तीन दुकान सतपुड़ा सहकार समिति द्वारा लगाई गई जिसमें सैलानियों को 120 ML नींबू पानी ₹ 30 में दिया जा रहा है ₹ 10 रू की मैगी ₹ 60 में बेची जा रही है कई सैलानियों को दी गई सामग्री की कोई भी पर्ची नहीं दी जा रही। पचमढ़ी में पर्यटकों से अधिक कीमत वसूलना आम बात हो गई है कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां देशी – विदेशी सैलानियों को सामान्य से कहीं ज्यादा दम पर समान और सेवाएं बेची गई पर्यटकों को परेशान करने और उनसे ज्यादा पैसे वसूलने की खबरें भी है।

खुदरा विक्रेता भी कभी पर्यटकों को देखकर चीजों के दाम बढ़ा देते हैं ज्ञात हो कि यह सब वन विभाग के अधिकारियों की ठीक नाक के नीचे हो रहा है जबकि वन विभाग वन क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थल पर जाने का शुल्क पर्यटकों से वसूलता है ऐसे में विक्रय की जाने वाली किसी वस्तु की दर वन विभाग द्वारा तय न किया जाना काफी गंभीर है। पचमढ़ी आने वाले पर्यटक अपने को ठगा सा महसूस करते है नियमानुसार इन दुकानों पर विक्रय किए जाने वाली हर वस्तु की दर अंकित कर टांगी जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार इन बड़ी हुई कीमतों से हुई अवैध कमाई का एक हिस्सा अधिकारियों को जाता है, अवैध काली कमाई का हिस्सा किन अधिकारियों को जा रहा यह जांच का विषय है। इन समस्त दुकानों का संचालन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी रेंजर रश्मि बान द्वारा किया जाता है, जब नवदुनिया के संवादाता जावेद कुरैशी ने उनसे इस भयंकर बड़ी हुई मनमाफिक कीमतों पर प्रश्न पूछा तो उन्होंने यह कह कर बात टाल दी कि स्टाफ से गलती हो गई मै दिखवाती हूं।