सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
प्रारंभिक जांच में बने वन्यप्राणी से संघर्ष किया आशंका।
वन परिक्षेत्र बागड़ा बफर की बीट उत्तर रानीपुर के कक्ष क्रमांक 221 में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। तेंदुए के शव के पास शिकार किए गए सांभर के अवशेष भी मिले हैं। वन विभाग ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शव को सुरक्षित किया और घटनास्थल की डॉग स्क्वायड द्वारा जांच करवाई।

*मृत्यु के कारण:*- *
वन्यप्राणी से संघर्ष*: प्रारंभिक जांच में तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं की मौत आपसी संघर्ष का परिणाम हो सकती है। तेंदुए के शरीर पर अन्य वन्यप्राणी के पंजों और दांतों के निशान पाए गए हैं।
*वन विभाग की कार्रवाई:
*पोस्टमार्टम*: एनटीसीए, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के तहत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया। वन विभाग ने फॉरेन्सिक जांच हेतु तेंदुए के सैंपल लैब भेजे जाएंगे। वन विभाग ने मामले को वन अपराध प्रकरण के रूप में दर्ज कर लिया गया है।
*जांच में शामिल लोग:*
इस कार्यवाही में मुख्य वन संरक्षक: राखी नंदा, उप संचालक ऋषिभा नेताम, सहायक संचालक अंकित जामोद, पशुचिकित्सक गुरूदत्त शर्मा, वर्ल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट मुंबई के पशु चिकित्साक प्रशांत देशमुख, शासकीय पशु चिकित्सा माखन नगर सिद्धार्थ वाडीवा, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी बागड़ा बफर विलास डोंगरे, नयाब तहसीलदार माखन नगर स्वीटी चौहान, ग्राम मोहगांव के सरपंच विशाल मालवीय सहित बागड़ा बफर का वन अमला मौके पर मौजूद रहा। वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है ।
