अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही निरंतर जारी।

अवैध उत्खनन के खिलाफ सोहागपुर में अब तक की बड़ी कार्यवाही ।

03डम्पर और 03 ट्रेक्टर ट्राली किए गये जप्त।

कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। इसी के चलते खनिज विभाग द्वारा गत दिवस ग्राम-सुरेलारंधीर, तह०-बनखेड़ी से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना बनखेड़ी की अभिरक्षा में रखा गया। इसी प्रकार डोलरिया से 01 डम्पर क्रमांक एम.पी.04एच.ई.4817 को गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना डोलरिया की अभिरक्षा में रखा गया है।

सोहागपुर में बड़ी कार्यवाही।

सोहागपुर के ग्राम बरूआढाना, तहसील-सोहागपुर से 02 डम्पर क्रमांक-एम.पी.05 जेड.ई.8954, एम.पी.05जी8934 को मुरूम / मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एवं ग्राम अजबगांव, तह०-सोहागपुर से 02 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना सोहागपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर अनिल कुमार जैन, नायब तहसीलदार सोहागपुर रंजीत चौहान, खनि निरीक्षक नर्मदापुरम पिंकी चौहान, प्र० खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, सिपाही खनिज हेमन्त राज एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!